अपने घर से कॉकरोच और छिपकली को हमेशा के लिए दूर रखने के लिए ये उपाय अपनाएँ
1. अंडे के छिलके:
छिपकलियाँ अंडे के छिलकों की गंध से दूर भागती हैं। दरवाजों तथा खिड़कियों और घर में एनी स्थानों पर अंडे के छिलके रख देने से छिपकली घर के अंदर नहीं घुसती।
2. लहसुन
छिपकली लहसुन की गंध से भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।
3. तंबाकू और कॉफ़ी की छोटी गोलियाँ
कॉफ़ी तथा तंबाकू के पाउडर की छोटी छोटी छोटी गोलियाँ बनायें तथा इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। इन्हें अलमारियों में या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ छिपकली अक्सर दिखाई देती है। यह मिश्रण उनके लिए जानलेवा होता है इसलिए आपको बाद में उनके मृत शरीर को फेंकना पड़ेगा।
4. प्याज़
इन्हें प्याज़ की कसैली गंध भी पसंद नहीं होती। अत: इन्हें घर से दूर रखने के लिए प्याज के रस का छिडकाव करें।
5. नेफ्थलीन बॉल्स
छिपकली को भगाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करना भी बहुत प्रभावी होता है। इसे आप अपने किचन के शेल्फ्स, अलमारियों आदि में रख सकते हैं ताकि वहां छिपकली न पहुँच सके।
6. कॉफ़ी के दाने
ये आपके घर से कॉकरोच को भगाने का बहुत प्रभावी हैं। कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए छोटी छोटी प्लेट्स में घर में विभिन्न स्थानों पर इसे रख दें।
7. बोरेक्स और चीनी
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए 3 भाग बोरेक्स में 1 भाग चीनी मिलाएं तथा जहाँ कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां इसका छिडकाव कर दें। इससे कुछ ही घंटों में कॉकरोच भाग जायेंगे।
8. बेकिंग सोडा और चीनी
यदि बोरेक्स का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप बेकिंग सोडा और चीनी के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं तथा जहाँ भी आवश्यकता हो वहां छिड़क दें। इसे खाते ही कॉकरोच मर जायेंगे।
9. फ्रेबिक सॉफ्टनर
कॉकरोच पर 3 भाग फ्रेबिक सॉफ्टनर और 2 भाग पानी के मिश्रण का छिडकाव इन्हें दूर करने में काफी प्रभावी है।
10. अमोनिया और पानी
अमोनिया तथा पानी के मिश्रण (एक बाल्टी पानी में दो कप अमोनिया) से पोंछा लगाने से अमोनिया की गंध के कारण कॉकरोच घर में नहीं आते। घर को कॉकरोच से मुक्त रखने के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार करें।
1 thought on “10 उत्तम तरीके छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के | 10 Best Ways to Get Rid of Lizards and Cockroaches”