ड्राईस्किन ऐसी स्किन है जो किसी को नहीं पंसद क्योंकि इसमें आप चाहे जितना तेल, क्रीम या माइस्चराइजर लगा लीजिये, मगर फिर भी ड्राई स्किन ड्राई ही रहती है। अगर आप की भी स्किन अत्यधिक रूखी है तो तो आप कुछ आसान सी घरेलू चीजें आजमाएं जो आपको ड्राई स्किन से रहत दिलाएगी।
ड्राई स्किन कई कारणों से हो सकती है, जैसे अगर आप धूप में ज्यादा समय बिताती हैं या फिर पानी कम पीती हैं या फिर गरम पानी से ज्यादा नहाती हैं आदि।
ड्राई स्किन आपकी ब्यूटी खराब कर सकती है और तो और इस पर स्टोर से लाए हुए महंगे प्रोडक्ट्स भी बेअसर हो जाते हैं मगर हम आपको बिलकुल प्राकृतिक उपचार बता रहे हैं, ये आपकी स्किन में खूबसूरती तथा चमक भी भर सकते हैं। तो आइये जानते हैं बाजार के महंगे प्रोडक्ट पर पैसे खर्च किये बिना हम कैसे पा सकते हैं, एक खूबसूरत त्वचा –
ड्राई स्किन आपकी ब्यूटी खराब कर सकती है और तो और इस पर स्टोर से लाए हुए महंगे प्रोडक्ट्स भी बेअसर हो जाते हैं मगर हम आपको बिलकुल प्राकृतिक उपचार बता रहे हैं, ये आपकी स्किन में खूबसूरती तथा चमक भी भर सकते हैं। तो आइये जानते हैं बाजार के महंगे प्रोडक्ट पर पैसे खर्च किये बिना हम कैसे पा सकते हैं, एक खूबसूरत त्वचा –
1. जैतून तेल :
जैतून का तेल शरीर को नमी पहुंचाता है क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट और अन्य कंपाउंड से भरा हुआ है और ड्राय स्किन के लिये सबसे अच्छा माना जाता है।
2. नारियल तेल :
यह प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा को नमी पहुंचाता है और अंदर से उसे हाइड्रेट करता है। आपको बस थोड़ी सी बूंद ले कर उसे अपने चेहरे पर लगाना होगा।
3. पिट्रोलियम जैली :
पिट्रोलियम जैली में ग्लीसरीन और अन्य तत्व होते हैं, जो शरीर का रूखापन दूर करते हैं। इसे नियमित तौर पर लगाने से यह आपकी स्किन को मुलायम और कोमल बना सकती है।
4. दही :
दही में लेक्टिक एसिड होता है जो कि पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं जो फंगस और बैक्टीरिया का नाश करते हैं तथा त्वचा में नमी भी प्रदान करते है।
5. शहद :
शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे नियमित लगाएं तो लाभ मिलेगा।
6. ओटमील :
अगर आप की स्किन ड्राय और गुजली महसूस करे तो ओटमील को एक बार जरुर ट्राई करें। इससे आपको जरुर फायदा होगा।
7. एवाकाडो :
आप चेहरे पर एवाकाडो और शहद तथा गुलाब जल का पैक लगा सकती हैं। इससे डेड स्किन हट जाएगी तथा आपकी स्किन अंदर से नम हो जाएगी।