24 घंटे में मौत देने वाली, 8 ख़तरनाक बीमारियां | 8 dangerous diseases that can cause death in 24 hours

“इस बीमारी से तो मर जाना अच्छा है”ये कहावत सच होने लगती है जब ब्यक्ति किसी ऐसी खतरनाक बीमारी के चंगुल में फस जाता है, जीवन से सरल मौत होती है। वास्तव में कुछ बीमारियों तथा इनके लक्षण इतने भयानक हैं कि, आदमी सोचता है इससे अच्छा तो मौत ही आ जाये।

मनुष्य होने के नाते इस जीवन से हमारा गहरा प्रेम जुड़ा हुआ है और इसे हम अपनी भौतिक अभिलाषाओ के साथ ज्यादा से ज्यादा जीना चाहते हैं। हम मौत को दूर रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं! कई बार, इंसान को लगता है कि वह बीमारी या मृत्यु दोनों में से किसी एक को चुन ले। किसी बीमारी के प्रकार और उसकी गंभीरता पर व्यक्ति की मृत्यु की संभावना निर्भर करती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कैंसर और एचआईवी जैसी कई भयानक बीमारियाँ हैं जो कि कई महीनों और सालों तक व्यक्ति को पीड़ा देते हुए अंत में उनकी मौत का कारण बनती हैं।

जितना दर्द और असहजता से लोग इन बीमारियों में प्रभावित होते हैं, उनके परिजन भी उन्हें दुःख पाते, तड़पते और मौत का इंतज़ार करते देखते रहते हैं, ब्यक्ति हर संभव प्रयास करता है परन्तु यह वाकई में अंदर से झंकझोर देने वाला अनुभव है। क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी बीमारियाँ हैं जो इंसान के जीवन को एक दिन में ही खत्म कर सकती हैं? आइये हम आपको बताते है कि वो कौन सी बीमारी है जो इंसान को एक दिन में मृत्यु प्रदान कर सकती हैं।

1. डेंगूWikimedia_Commons_Aedes_aegypti_mosquito.0.0

डेंगू का यदि समय पर इलाज नहीं किया जाये तो इससे एक दिन में ही व्यक्ति की जान जा सकती है, इसमें व्यक्ति को तेज बुखार होता है, और शरीर के अंदर खून फैलने से व्यक्ति का संचार तंत्र पूरी तरह खराब हो जाता है।

2. इबोलाFight-Ebola-virus-sandart

यह एक घातक बीमारी है, इससे पीड़ित की सफ़ेद रुधिर कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, जिससे रुधिर का थक्का नहीं बन पाता है। इससे व्यक्ति के शरीर के अंदर खून फ़ेल जाता है और अंग खराब हो जाते हैं और मौत हो जाती है।

3. ब्यूबानिक प्लेगblack death

यह भी एक खतरनाक बीमारी है, ब्यूबानिक प्लेग के मामले पूरी दुनिया में सामने आ रहे हैं। इस बीमारी में आंतरिक अंगों में फुंसी या घाव होता है जिससे अंग फेल हो जाते हैं।

4. एंटरोंवायरस डी68respiratory_virus770

यह एक वायरल संक्रमण है जो कि शरीर के तरल पदार्थों के साथ फैलता है, यह पीड़ित के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और कुछ घंटों में ही पीड़ित की मृत्यु हो जाती है।

5. चगास17j3m28pprmi5jpg

चगास एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें दिल और पाचन तंत्र जैसे आंतरिक अंगों में परजीवियों की संख्या बढ़ जाती है। यदि तुरंत इलाज नहीं किया जाये तो व्यक्ति की मौत हो जाती है।

6. हैजाCholera-treatment-1024x620

हैजा एक ऐसी बीमारी है जिसमें उल्टी और दस्त से शरीर का अधिकतर पानी निकल जाता है और पानी की कमी से अंग काम करना बंद कर देते हैं।

7. एमआरएसए इन्फ़ैकशनIMG_1714-1

एमआरएसए इन्फ़ैकशन में पीड़ित की रुधिर कोशिकाएं और फेफड़ों के उत्तक तेजी से नष्ट होने लगते हैं, यदि सही इलाज नहीं किया जाए तो एक दिन में ही मृत्यु हो सकती है।

8. स्ट्रोकGTY_patient_stroke_jef_160212_31x13_1600

स्ट्रोक एक कार्डियोवेस्क्यूलर बीमारी है जिसमें रक्त का संचार और ऑक्सीज़न रुकावट के कारण मस्तिष्क तक नहीं पहुँच पाती है। अगर यह गंभीर रूप से हो तो तुरंत जान भी जा सकती है।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors