ये बातें जरुर सिखायें अपनी बेटी को हर मां | Every mother must teach these things to her daughter

“कोई भी बेटी अपनी माँ से कभी भी अलग नहीं होती है, चाहे उनके बीच कितनी भी दूरियां हो” बहुत लोग इसे सही बात मानेंगे क्योंकि माँ बेटी का रिश्ता स्पेशल रिश्ता होता है और यह हमेशा के लिए बना रहता है, लोग कहते है कि बेटी माँ की परछाई होती है। परन्तु ऐसा नहीं है कि यह कहने से बच्चो में लिंग भेद होता है, लेकिन हाँ ये सुच है की हर माँ अपने लाइफ के सेक्रिफाइसेस अपनी बेटी के साथ नहीं चाहती। वो अपनी बेटी को वो आसमान देना चाहती है जिस पैर कभी वो बेटी बन कर उड़ना चाहती थी।  अपना बचपन माँ अपने बच्चों में दुढ़ती है और उसे देखकर खुश होती है।

माँ और बेटी के बीच फिर भी एक अलग जुड़ाव होता है, क्यूंकि दोनों औरतें होती हैं और एक दुसरे को अच्छी तरह से समझती हैं। एक माँ अपनी बच्ची के लिए पहली आदर्श होती है और छोटी बच्ची कई चीज़ें अपनी माँ से नक़ल कर सीखती है जो कई मनोवैज्ञानिकों का भी कहना है। इसलिए माँ होने के नाते कुछ चीज़ें हैं जो हर माँ को अपनी बेटी को जरूर सिखाना चाहिए।

1. स्वाभिमान (Self respect)07_05_2016-proud-mom

अपनी बेटी को यह बताएं कि वह जैसी भी है बहुत ही सुन्दर है और उसे अपने आप को ऐसे ही पसंद करना चाहिए। उसके अंदर स्वाभिमान और आत्मविश्वास का विकास करें, उसकी किसी से तुलना ना करे और न ही उसे खुद को किसी से कमजोर महसूस होने दें।

2. स्वतंत्रत जीवन (Free life)bollywood_mother_daughter_duo_who_worked_together1

अपनी बेटी को यह सिखाना बहुत ज़रूरी है कि वह स्वतंत्र बने और छोटी उम्र से ही अपना काम खुद कर सके। ताकि जब वह बड़ी हो तो अपने कामों के लिए वह दूसरों पर निर्भर ना रहे।

3. कार्य का महत्व (Importance of work)portfolio01

अपनी बेटी को ऐसे कार्य की इम्पोर्टेंस बताएं जिसे वह पसंद करे और आत्मनिर्भर बने तथा पैसों के लिए किसी पर निर्भर ना हो। यह आजकल काफी ज़रूरी है कि आपकी बेटी अपनी प्रतिभा का महत्व समझे। सभी कार्यों के बीच उसे लड़की होने के नाते समाज के प्रति नजरिया तथा सही और गलत के बीच में समझ करना जरूर सिखाये ताकि वो हमेशा सही निर्णय ले सके।

4. लड़कों के प्रति, व्यवहार (Behavior towards boys)www.huffingtonpost.com-email-1024x768_c

अपनी बेटी से बात करें और उसे बताएं कि लड़कों के प्रति उसका व्यवहार कैसा होना चाहिए, यह तब और ज़रूरी हो जाता है जब वह किशोरावस्था में हो। उसे यह बताएं कि एक लड़के के बारे में वह तभी सोचे जब उसे ऐसा लगे कि लड़का उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को पसंद करता है ना कि सिर्फ उसके शरीर को, उसे हमेशा एक कम्फर्ट जोन दे ताकि वो आपसे सारी बातें शेयर करे।

5. अपना सुरक्षा (Own safety)maa_1462648391

आजकल महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी बेटी को अपने बचाव के तरीके सिखाएं ताकि वह अपने आप को अपरिचित लोगों से बचा सके। उसे अपने साथ पेपर स्प्रे रखने की सलाह दें और अपना बचाव करना सिखाने के लिए उसे इसका प्रशिक्षण दिलवाएं।

6. आत्म अभिव्यक्ति का महत्व (Importance of self expression)2015_1image_10_44_348216000mom-ll

एक माँ को अपनी बेटी को बताना चाहिए कि अपनी मन की बात कहना ज़रूरी है और किसी परिस्थिति में दृढ़ता के साथ बोलना भी ज़रूरी होता है। वह अपने स्वाभिमान का ध्यान रखे तथा खुद को ब्यक्त करे।

7. मेकअप टिप्स (Makeup tips)4999c48c1bfc706c7eaa7f374a9de385

आप ऐसी माँ हो सकती है, जो अपनी बच्ची को मेकअप करना, हील वाली सैंडल में चलना, बाल संवारना आदि सिखाये। यह एक मज़ेदार तरीका हो सकता है जिससे आप अपनी बेटी के साथ जुड़ सकते हैं या उसकी एक अच्छी दोस्त बन सकती है। वह कपड़े पहनने का तरीका हो या बोलने का तरीका हो एक छोटी बच्ची अपनी माँ को देखती है और उसकी कई आदतें अपनी माँ जैसी ही होती हैं। एक माँ अपनी बेटी की पहली सबसे अच्छी दोस्त होती है और वह चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए, अपनी माँ के पास किसी भी सलाह के लिए आती है।

8. परिवार तथा रिश्ते (Family and Relationships)image

और आखिरी में बेटी बड़ी होकर एक दिन नई जिम्मेदारियों में माँ के संस्कारो का परिवहन करती है, तो ऐसे में बेटी माँ का ही अनुसरण करती है, तथा माँ के सलाह से ही वो रिश्तों कि महत्व को जान तथा निभा पाती है। आपकी एक बेहतर सीख तथा संस्कार आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन का नया अध्याय बन जाता है।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors