चेहरे पर निकलने वाली सफेद फुंसियों को मिलिया भी कहते हैं। मिलिया अक्सर छोटे बच्चों के चेहरे पर ज्यादा दिखते हैं।यह दिखने में सफे या पीले रंग के होते हैं जो कि ज्यादातर आंखों के नीचे या फिर नाक, गाल, माथे और सीने पर उभरते हैं। ये केराटिन से भरे सिस्ट होते हैं जो कि घातक नहीं होते। ये फुंसियां अपने आप ही कुछ हफ्तों में गायब हो जाती हैं। यह कई कारणों से हो सकता है जैसे चेहरे पर भारी, पोर्स बंद कर देने वाले स्किन प्रोडक्ट, सूरज की धूप या लंबे समय तक स्टीरॉइड क्रीम लगाने आदि की वजह से। अगर आपको लगता है कि आपको मिलिया की समस्या कई हफ्तों से परेशान कर रही है, तो हमारे बताए हुए घरेलू उपचारों को अपनाये।
- चेहरे को गरम तौलिये से सेंके गरम पानी में तौलिये को भिगो कर निचोड़ कर चेहरे पर पूरी तरह से ढंके। ऐसा रोजाना कुछ हफ्तों तक कुछ मिनटों तक करें। या फिर चेहरे को 10-15 मिनट के लिये स्टीम दें। ऐसा करने से चेहरे के बंद पोर्स खुल जाएंगे और डेड सेल निकल जाएगी।
- शहद चेहरे पर शुद्ध शहद लगा कर 15 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।ऐसा रोजाना करें जब तक कि आपको रिजल्ट ना मिल जाए। आप चाहें तो शहद में ओट्स और शक्कर मिला कर स्क्रब बना सकते हैं।
- चंदन और गुलाबजल इन दोनों चीजों को चेहरे पर लगाने से अत्यधिक तेल साफ हो जाता है तथा डेड स्किन साफ हो जाती है। 2 चम्मच चंदन पावडर में जरुरतभर का गुलाबजल मिक्स कर के चेहर पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा रोजाना एक हफ्ते तक करें।
- अनार के छिलके का पावडर अनार के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि स्किन के लिये अच्छा होता है। इसे लगाने से आपके चेहरे के मुंहासे भी चले जाएंगे। अनार के छिलके को एक तवे पर भूरा होने तक रोस्ट कर लें और फिर उसे पस कर पावडर बना लें। फिर उसमें नींबू या गुलाबजल मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के रगड़े और 20 मिनट के लिये छोड़ कर चेहरा धो लें।
- कैस्टर ऑइल आधा चम्मच कैस्टर ऑइल चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। रोजाना ऐसा ही करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ऑइल के प्रोडक्शन को रोकते हैं और मीलिया को होने से रोकते हैं।
- कॉर्न स्टार्च और वेनिगर 1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर के साथ जरुरतभर का कॉर्न स्टार्च मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर इसे हल्के गरम पानी में भिगोए हुए कॉटन के कपडे़ से रगड़ कर पोछे।
- टी ट्री ऑइल इसके रेगुलर यूज़ से आपकी सफेद फुंसियां सूख जाएंगी और साफ हो जाएंगी। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाना ना भूलें।
- एलोवेरा ताजे एलो वेरा जैल से चेहरे की दिन में दो बार मालिश करें। आप चाहें तो इसके साथ ग्रीन टी भी मिक्स कर सकते हैं। फिर 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें।
- मेथी के पत्ते मुठ्ठीभर मेथी के पत्ते थोडे़ से पानी के साथ पीस लें और चेहरे पर लगा लें। फिर 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ऐसा रोजाना करें और फर्क देंखे।