अगर आप एक लड़के हैं, तो आप ये भलीभाति जानते ही होंगे कि गुस्से में लड़कियां बहुत ही भयानक हो जाती हैं। मतलब अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का मूड खराब है, तो उससे ज़रा बच के रहियेगा। गुस्सैल लड़की को डेट करना उतना आसान नहीं है जितना आपको लगता है। वे लोग जिनको रिलेशनशिप में पड़े हुए अब कई साल हो चुके हैं, उन्हें शायद हमारी बात समझ में आ रही होगी। अगर किसी भी लड़की का मूड खराब हो, तो उसके बॉयफ्रेंड को बड़ी ही समझदारी से काम लेना चाहिये नहीं तो झगड़ा बढ़ सकता है।
सॉरी बोल दें
यदि जाने अनजाने में आपसे गलती हो गयी हो तो एक प्यारी सी स्माइल के साथ सॉरी बोल कर गलती स्वीकार कर ले। पर अगर आपकी गलती ना भी हो तो भी आप अपनी गलती मान ले तो अच्छा है आपकी सेहत के लिए। यदि आप कारण नहीं है तो जानने कि कोशिश करें कि कारण क्या है।
शिकायत ना करे
इस मौके पर उससे किसी बात की शिकायत ना करें कि वह कितनी गुस्से में और नाराज है। ऐसे में वह आपको पलट कर जवाब देगी जिसे शायद आप पसंद ना करें या आप दुखी हो जायें।
दयालु तथा सहनशील रहें
ध्यान रखे, जरुरी नहीं है उसके गुस्से का कारण आप हो इसलिए प्लीज, थोड़े शांत रहिये और सब्र करिये। उस पर थोड़ी दया दिखाइये और विनम्र रहें क्योंकि, क्योंकि वह आपकी प्रेमिका है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो वह आपका दिन का चैन और रात की नींद छीन सकती है।
उसे चॉकलेट या फ्लावर दें
किसी भी लड़की का मूड अच्छा बनाने के लिये चॉकलेट, फ्लावरया गिफ्ट ही काफी होती है। तो ज्यादा ना सोंचे और जैसा हम कहें वैसा करें। उसे गिफ्ट देकर कनवेंस करे।
ऐसा कोई काम ना करें जिससे वह पागल हो जाए
आपकी एक्टिविटी उसका मुड अच्छा बना सकती और ख़राब भी। इसलिए ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे उसका खराब मूड और भी ज्यादा खराब हो जाए, नहीं तो आपकी बैंड बज सकती है।
हर बात से सहमत रहिये
अगर वह आपको फुटबॉल मैच देखने से मना करे तो मान जाइये। अगर वह मोबाइल पर बात करने से मना करें,या बाहर घुमने की जिद करें, अथवा शौपिंग करने की जिद करें तो तुरंत मान जाइये क्योकि उसकी इच्छा कि पूर्ति में ही आपकी भलाई है।
उसे अपनी बाहों में भर लीजिये
प्यार का एह्सास सबसे मजबूत होता है। उसे प्यार से अपने बाँहों में भर लीजिये ऐसा करने पर वह शांत हो जाएगी और उसे महसूस होगा आप उसे कितना प्यार करते है और अच्छा लगेगा कि आप उसकी केयर करते हैं।
कुछ समय के लिये अकेला छोड़ दीजिये
इतनी सारी चीजे करने के बाद अगर वो नार्मल नहीं होती है तो एक पल के लिए सोचिये कि आप क्या करते हैं जब आपका मूड खराब होता है? आप शायद कुछ पल के लिये अकेले रहना चाहते होंगे ना? अपनी गर्लफ्रेंड को भी थोड़ा स्पेस दीजिये और उसे अपने मूड को खुद ही ठीक करने दीजिये।