जब गर्लफ्रेंड का मूड हो खराब तो ऐसे करें हैंडल | When girlfriend’s mood is bad, then handle it like this

अगर आप एक लड़के हैं, तो आप ये भलीभाति जानते ही होंगे कि गुस्से में लड़कियां बहुत ही भयानक हो जाती हैं। मतलब अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का मूड खराब है, तो उससे ज़रा बच के रहियेगा। गुस्‍सैल लड़की को डेट करना उतना आसान नहीं है जितना आपको लगता है। वे लोग जिनको रिलेशनशिप में पड़े हुए अब कई साल हो चुके हैं, उन्‍हें शायद हमारी बात समझ में आ रही होगी। अगर किसी भी लड़की का मूड खराब हो, तो उसके बॉयफ्रेंड को बड़ी ही समझदारी से काम लेना चाहिये नहीं तो झगड़ा बढ़ सकता है।

सॉरी बोल दें is-it-too-late-now-to-say-sorry-want-to-say-sorry-these-six-components-will-help-you-c4d64ddf5a71da81657cc9d364d27692

यदि जाने अनजाने में आपसे गलती हो गयी हो तो एक प्यारी सी स्माइल के साथ सॉरी बोल कर गलती स्वीकार कर ले। पर अगर आपकी गलती ना भी हो तो भी आप अपनी गलती मान ले तो अच्छा है आपकी सेहत के लिए। यदि आप कारण नहीं है तो जानने कि कोशिश करें कि कारण क्या है।

शिकायत ना करेkaitii_5755e17354185

इस मौके पर उससे किसी बात की शिकायत ना करें कि वह कितनी गुस्‍से में और नाराज है। ऐसे में वह आपको पलट कर जवाब देगी जिसे शायद आप पसंद ना करें या आप दुखी हो जायें।

दयालु तथा सहनशील रहें divinesecretsofthetatasisterhood.com_

ध्यान रखे, जरुरी नहीं है उसके गुस्से का कारण आप हो इसलिए प्‍लीज, थोड़े शांत रहिये और सब्र करिये। उस पर थोड़ी दया दिखाइये और विनम्र रहें क्‍योंकि, क्योंकि वह आपकी प्रेमिका है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो वह आपका दिन का चैन और रात की नींद छीन सकती है।

उसे चॉकलेट या फ्लावर देंvalentines-1-633x319

किसी भी लड़की का मूड अच्‍छा बनाने के लिये चॉकलेट, फ्लावरया गिफ्ट ही काफी होती है। तो ज्‍यादा ना सोंचे और जैसा हम कहें वैसा करें। उसे गिफ्ट देकर कनवेंस करे।

ऐसा कोई काम ना करें जिससे वह पागल हो जाए04-02-1372770885-girl1

आपकी एक्टिविटी उसका मुड अच्छा बना सकती और ख़राब भी। इसलिए ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे उसका खराब मूड और भी ज्‍यादा खराब हो जाए, नहीं तो आपकी बैंड बज सकती है।

हर बात से सहमत रहियेproposeher

अगर वह आपको फुटबॉल मैच देखने से मना करे तो मान जाइये। अगर वह मोबाइल पर बात करने से मना करें,या बाहर घुमने की जिद करें, अथवा शौपिंग करने की जिद करें तो तुरंत मान जाइये क्‍योकि उसकी इच्छा कि पूर्ति में ही आपकी भलाई है।

उसे अपनी बाहों में भर लीजियेlove

प्यार का एह्सास सबसे मजबूत होता है। उसे प्यार से अपने बाँहों में भर लीजिये ऐसा करने पर वह शांत हो जाएगी और उसे महसूस होगा आप उसे कितना प्यार करते है और अच्‍छा लगेगा कि आप उसकी केयर करते हैं।

कुछ समय के लिये अकेला छोड़ दीजियेleave-her-alone

इतनी सारी चीजे करने के बाद अगर वो नार्मल नहीं होती है तो एक पल के लिए सोचिये कि आप क्‍या करते हैं जब आपका मूड खराब होता है? आप शायद कुछ पल के लिये अकेले रहना चाहते होंगे ना? अपनी गर्लफ्रेंड को भी थोड़ा स्‍पेस दीजिये और उसे अपने मूड को खुद ही ठीक करने दीजिये।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors