सुंदर चेहरे पर होठ चार चांद लगाते हैं। गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में होठ फट ही जाते हैं। प्रदूषण भी होठ फटने का कारण है। महिलाएं अपने होठों को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग करती हैं, जिसके कारण होठों की प्राकृतिक सुंदरता समाप्त हो जाती है और होठ या तो काले पडने लगते हैं या फिर फट जाते हैं। होठों को सुंदर बनाने के लिये कई घरेलू उपचार हैं जैसे, एलोवेरा, नींबू, शहद या घी आदि।
अगर होठ फटे हुए हैं और उस पर डेड स्किन लगी हुई है तो जरुरत है कि आपके होठो पर स्क्रब की जाए। इसके अलावा अगर आपको अपने होठो को उभारना हो तो आप उसके लिये लिप एक्सरसाइज कर सकती हैं। इससे आपके होठ भरे भरे लगेगें। आइये हम आपको होठों को सुंदर और चूमने योग्य बनाने के कुछ घरेलू नुस्खे दे रहे है :
होठो को रिलैक्स रखिये –
अगर आप टेंशन की वजह से अपने होठों को कस कर के रखेंगी तो होठों के आस पास की त्वचा पर झुर्रियां आ जाएंगी, तो ऐसे में अपने होठों को रिलैक्स रखें।
स्क्रब के लिए चीनी बेहतर उपाय है। चीनी से अपने होंठो को स्क्रब करें और उन्हें नया जैसा बनाएं।
लिपस्टिक होठो को रूखा बना देती है इसलिये अगर होठ फटे हैं तो उन पर लिपस्टिक भूल कर भी ना लगाएं। लिपबाम, लिपग्लास और लिपस्टिक में पड़े रसायन होठो को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।
अपनी उंगली पर शहद की एक बूंद लें और उससे अपने सूखे होठो को मसाज करें। इससे आपके सूखे होठ फटेगें नहीं।
स्मोकिंग करने से होठ रूखे और काले हो जाते हैं। अगर आपको पिंक होठ चाहिये तो अभी से स्मोकिंग छोड़ दें।
होठो की त्वचा बहुत नाजुक होती है जिसे सूरज की किरण नष्ट कर देती है। अपने हेाठो पर सनस्क्रीन लगाइये और फिर धूप में निकलिये।
पिट्रोलियम जेली –
होंठो पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। यह होठो को पॉलिश करने के लिये लगाया जाता है। और होठो को फटने से भी रोकती है।
यदि होठ स्मोकिंग अथवा अन्य किसी कारण से काले पड़ चुके हैं तो नींबू लगाइये क्योंकि यह प्राकृतिक ब्लीच होता है। जो कि त्वचा का रंग साफ करता है।
जब आप लिपस्टिक लगाती हैं तब जिस तरह से अपने होठो को बाहर की ओर निकालती हैं, बिल्कुल वैसा ही रोज करें। ऐसा दिन में 20 बार करें जिससे आपके होठ भरे-भरे लगें।
जब आप हंसेगी तो आपका चेहरा फूलों की तरह खिल जायेगा और आपके होठों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। आप और भी ज्यादा अच्छे लगेगें।