Plants for Home Decor 1 घर की सजावट के लिए प्लांट्स

Aqatic plants : Mahak Club

क्या आप जानते हैं कि Decorative plants for home decor के साथ – साथ हेल्थी लाइफ जीने में हेल्पफुल होते हैं? जी हाँ, ये अपनी जड़ों (roots) के द्वारा ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो हमारे लाइफ (respiration) के लिए इम्पोर्टेन्ट है। इसके अलावा, ये प्लांट्स घर को एक सुंदर लुक देकर हमारे घर को खूबसूरत बनाते हैं। घर में वाटर प्लांट्स घर की खूबसूरती में चार चाँद लगाते है। वाटर प्लांट्स कई टाइप्स के होते हैं जिन्हे आप अपने need और घर के इंटेरियर के बेसिस पर सेलेक्ट कर सकते हैं।

वाटर प्लांट्स अपने जीवन में कई उपयोगी रोल अदा करते हैं। यह न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं,साथ ही उनका इफ़ेक्ट आपकी हेल्थ और मनोवृत्ति (Attitude) पर भी होता है। इन वाटर प्लांट्स का खयाल रखने से आपकी मनोदशा और सेहत दोनों ही बेहतर हो सकती हैं। वाटर प्लांट्स को उगने के लिए ग्लॉस पॉट या कांच की बोतले लगती है क्युकी इन पौधों को काम धूप की आवश्यकता पड़ती है।

वाटर प्लांट्स जो आपके घर को सुंदर और आकर्षक बनाने में एक एक्सेलेंट ऑप्शन हो सकते हैं। इनकी इजी मेंटेनेंस और इजी केयर की वजह से इनके प्रति लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों के लिए, इन्हें कौन से वाटर प्लांट्स घर में रखने चाहिए उन्हें नहीं पता होता है। इस आर्टिकल में कुछ वाटर प्लांट्स के बारे में बताया गया है, जिन्हे आप अपने चॉइस के अनुसार रख सकते है-

डकलिया (Daklia Plant)

यह एक बहुत ही beautiful water plant है। जिसे आप पानी में रख कर घर के कोने की खूबसूरती बढ़ा सकते है। पानी इसकी ग्रोथ के लिए आवश्यक होता है।

सीलिंग वॉकर (Ceiling Walker Plant)

सीलिंग वाकर बेस्ट वाटर प्लांट है जो गिलास टब या बाल्टी में उगाया जा सकता है। यह पानी में सुरक्षित उगने वाला खूबसूरत वाटर प्लांट है जो घर की खूबसूरती बढ़ने में बेस्ट है।

Aqatic plants : Mahak Club

जैवा (Jaiwa Plants)

यह एक एक्सीलेंट वाटर प्लांट है जिसे घर के भीतर रखा जा सकता है। इसे ओपन एरिया में भी वाटर टैंक में रख सकते है इसकी ग्रोथ बहुत तेज होती है। इसे भी होम डेकोरेशन में यूज़ करते है।

वाटर हाइस (Water Haice)

यह एक स्पेशल प्लान्ट है जो पानी के ऊपर तैरता (float) है, जो जल के ऊपर तैरता है। इसे वाटर टैंक में रखते है जो इसे ऊपर रखता और सम्हालता है।

फिश टेल प्लांट्स (Fish tail plants)

यह प्लांट सुंदर लंबे और छोटे पत्तों के साथ आती है। इसकी शाखाएं जीवंत नीले रंग की होती हैं।

फ़ेदर प्लांट्स (Feather plants)

इस प्लांट के पत्ते आकर्षक फीथे रंग के होते हैं जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं।

बुद्धा बेल (Buddha Bell)

इस प्लांट के नाम को सुनते ही आपके दिमाग में एक खूबसूरत बेल की तस्वीर आ जाएगी। इसके पत्ते चमकदार हरे रंग के होते हैं जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।

ड्रेगन प्लांट (Dragon plant)

इस प्लांट के पत्ते विशाल और सुंदर होते हैं जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं। यह बेहद आकर्षक हरे रंग के पत्तों के साथ आती है।

स्पाइडर प्लांट (Spider plant)

इस प्लांट के पत्ते बेहद सुंदर होते हैं। इसके अंदर संतुलित और चमकदार हरे और पीले रंग होते हैं तथा स्पाइडर की तरह इनकी पत्तिया फैली होती है जो इन्हे और खूबसूरत बनती है।

वॉटर लिली (Water Lily)

वाटर लिली को कौन नहीं जानता, ये सबसे खूबसूरत प्लांट है घर की खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए।

Plants for home decor

अन्य डेकोरेटिव प्लांटस (Other Plants for Home decor)

जलीय पौधों में कुछ बहुत ही आसानी से रख पाए जाने वाले पौधे हैं। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जो अपनी सुंदरता और जीवनकाल के लिए जाने जाते हैं, और जिन्हे आप पानी और मिट्टी (water and soil) दोनों में रख कर घर के अंदर रख सकते है और अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकता है।

  • बॉस्टन फर्न (Boston Fern)
  • जड़ू बूटी (Lucky Bamboo)
  • एशो फर्न (Asparagus Fern)
  • एयर प्लांट (Air Plant)
  • फिश्टेल रिका (Fishtail Fern)
  • पेपरोमिया जूली (Peperomia Jueli)
  • बंबू प्लांट (Bamboo Plant)
  • कैक्टस (Cactus)
  • एश्थोनिया (Astonia)
  • अनोथरियम (Anthurium)
  • पान की जड़ (Betel Leaf Plant)
  • सीन्सेवियर (Snake Plant)
  • अरेका पॉल्म (Areca Palm)
  • बंबू प्लांट (Bamboo Plant)

वाटर प्लांट्स को डेकोरेट करने का एक और तरीका है सुबह या शाम के समय उन्हें रोशनी देना। संयुक्त राज्य अमेरिका में, जहां अंधेरे समय लम्बा होता है,तो लोग वाटर प्लांट्स के नीचे एलईडी लाइट इंस्टॉल करते हैं। ये लाइट अधिकतम 12 घंटे चलते हैं और आपकी वाटर प्लांट्स को एक सुंदर डेकोरेटिव लाइट देते है बाकि आधा समय इसे अंधकार में रख सकते हैं।

अंत में, यदि आप अपने घर में वाटर प्लांट्स को घर में उगाना या रखना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास उनके लिए सफिशिएंट जगह हो। वाटर प्लांट्स की पूरे ऊंचाई तक बढ़ने की संभावना काम होती है, लेकिन यदि आपके पास उनके लिए एनफ जगह नहीं है तो आप उन्हें छोटे प्लांट्स की तरह प्रदर्शित (Displayed) कर सकते हैं जो आपके घर की सुंदरता को और भी बढ़ा देंगे।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors