आपके बाल हर पल बदलते और बढते हैं। इसलिए इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही देखभाल भी जरूरी है। बालों की हर समस्या से निबटने के लिए उन्हें पहनाइए अपनी स्पेशल देखभाल का सुरक्षा कवच। यहां दिए गए टिप्स अपनाकर पाइए खिलते-मुस्कराते बाल-
- शैंपू के बाद बालों को अच्छी तरह धोएं।
- बाल सुलझाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
- हेयर स्टाइलिंग के लिए खास देखभाल जरूरी।
- बालों की चमक बरकरार रखने के शैंपू के बाद बालों में अच्छी तरह पानी डालें, ताकि जरा भी शैंपू आपकी स्कैल्प में न रह जाए।
- फिर कंडिशनर लगाएं और बाल सूखने पर ब्रश करें।
- इससे सिर का मसाज भी होगा और नैचरल ऑयल भी प्रोड्यूस होगा। यह कुदरती तेल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी भी है।
- ब्रश हेयर के एंड यानी पोर से करना शुरू करें, ताकि बाल उलझें नहीं।
- एयर कंडिशंड ऑफिस में काम करने और फिर बाहर गर्मी में निकलने से अक्सर स्कैल्प में इचिंग और ड्राइनेस महसूस होने लगती है।
- यह डैंड्रफ का संकेत है। इसलिए ऐसा होने पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर सिर्फ रूखापन हो तो हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें।
- हेवी ड्यूटी स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद बालों को पुन: हेल्दी कंडिशन में लाने के लिए ऑलिव ऑयल या आमंड ऑयल से हलका मसाज करके 30 मिनट के लिए छोड दें।
- शैंपू करने के बाद प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
- सप्ताह में कम से कम एक बार गर्म तेल से बालों की मसाज अवश्य करें।