चेहरा गोल हो, लम्बा हो,या चौकोर तथा अंडाकार हो पर साफ़ हो तो अच्छा लगता है। कई बार चेहरा पूरी तरह से साफ ना हो कर उस पर अलग रंग का पैच या धब्बा पड़ जाता है, जिसे पिगमेंटेशन कहते हैं। यह पैच दूर से ही चेहरे पर झलकता है। अगर यह हल्का है तो दिक्कत थोड़ी काम होती है, पर अगर यह गहरे रंग का है तो चेहरा देखने में काला और भद्दा लगने लगता है। जिसकी वजह से लोग बाहर जाना बंद कर देते है।
जिन लड़कियों को पिगमेंटेशन की समस्या होती है, वे ज्यादातर मेकअप पर ही डिपेंड हो जाती हैं क्योंकि मेकअप से दाग को छुपाया जा सकता है और इससे उनके अंदर थोड़ा आत्मविश्वास बढता है। आज हम आपको एक सिंपल सा फेस मास्क बनाना सिखाएंगे, जिसकी सामग्री आपके किचन में ही उपलब्ध होगी इसके लिए आपको कही बाहर नहीं जाना पडेगा।
इस फेस मास्क को बनाने के लिये आपको दो सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी। ये दो सामग्रियां एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रियन्ट्स से भरी हुई हैं, जिसकी आपके त्वचा को आवश्यकता है। आइये जानते हैं ये क्या है और इसे कैसे बनाएं-
सामग्री
- 2 चम्मच मिल्क पावडर
- 1/3 कप नारियल पानी
- दोनो सामग्रियों को मिक्स कर के पेस्ट तैयार करें।
- फिर इसे अच्छे से पूरे चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिये छोड़ दें।
- फिर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3-4 बार करें और अंतर को अनुभव करें।