आप सुबह बिल्कुल फ्रेश मूड से उठ कर ब्रश करने के लिए जैसे ही मिरर के सामने खड़ी होती हैं आपको अपने चेहरे पर एक मुँहासा दिखाई देता है और चहरे की सारे फ्रेशनेस दो मिनट में चिंता बन कर उभर जाती है।
आपको दर्द भी होने लगता है और सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ उसी मुँहासे पर बना रहता है। कई बार तो दिल मानता नहीं और आप फोड़ भी देते हैं। लेकिन मुँहासा फोड़ना या दबाना अच्छी बात नहीं है। इससे चेहरे को नुकसान पहुँचता है और आपको बाद में एहसास होता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुँहासा ठीक होने में समय लग सकता है लेकिन अगर आपने इससे छेड़छाड़ नहीं की तो ये ठीक होने के बाद चेहरे पर पता भी नहीं चलता है। पर अगर आपने गलती से भी इसे फोड़ या दबा दिया तो आपको ऐसी 7 प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ेगी
आपको दर्द भी होने लगता है और सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ उसी मुँहासे पर बना रहता है। कई बार तो दिल मानता नहीं और आप फोड़ भी देते हैं। लेकिन मुँहासा फोड़ना या दबाना अच्छी बात नहीं है। इससे चेहरे को नुकसान पहुँचता है और आपको बाद में एहसास होता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुँहासा ठीक होने में समय लग सकता है लेकिन अगर आपने इससे छेड़छाड़ नहीं की तो ये ठीक होने के बाद चेहरे पर पता भी नहीं चलता है। पर अगर आपने गलती से भी इसे फोड़ या दबा दिया तो आपको ऐसी 7 प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ेगी
1. दाग पड़ना
अगर आप चेहरे पर होने वाले मुँहासे को फोड़ देते हैं तो वहां काळा दाग पड़ ही जाता है जो कि चेहरे पर बहुत भद्दा लगता है। इसलिए पिंपल न फोड़े।
2. इंफेक्शन
मुँहासे फोड़ने से उसमे भरी हुई गंदगी निकलने लगती है और उस जगह पर संक्रमण हो जाता है। अतः इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
3. सूजन जाना
मुँहासे को फोड़ने पर उस जगह जलन होती है और कई बार मोटा सा सूजन भी आ जाता है। इसलिए बेहतर विकल्प है कि चंदन आदि का लेप लगाकर छोड़ दें। अथवा मुल्तानी मिट्टी भी सही उपाय है।
4. पपड़ी जमना
जब आप मुँहासे को फोड़ते हैं तो वहां से खून निकलने लगता है क्योंकि वह कच्चा ही होता है ऐसे में त्वचा पर खूनी पपड़ी जम जाती है और आपका चेहरा भद्दा हो जाता है।
5. ठीक होने में समय लगना
मुँहासे को खुद से फोड़ देने पर उसे सही होने में ज्यादा वक्त लगता है क्योंकि वो अंदर से घायल हो जाता है और उसे अंदर से भरने में ही उसे लम्बा वक्त लगता है।
6. ज्यादा मुँहासें होना
अगर आप एक मुँहासा फोड़ती हैं तो उससे निकलने वाला पानी और पस आसपास की त्वचा पर लग जाता है और संक्रमण के कारण वहां भी मुँहासे बन जाते हैं। ऐसे में एक भी मुँहासा छेड़े नहीं।
7. त्वचा में चकत्ते होना
मुँहासा फोड़ने पर वहां की त्वचा काली हो जाती है, जो देखने से साफ पता चलती है। और दूर से ही चेहरे पर चकत्ते नज़र आने लगते हैं, जिसे हैवी मेकअप से छुपाना पड़ता है।