खूबसूरत चेहरा व्यक्ति की पहचान होती है। यदि स्किन ऑयली हो तो खूबसूरती धुंधली हो जाती है। गर्मियों में ऑयली स्किन की यदि अच्छी तरह देखभाल ना हो तो यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। आइये जानते हैं ऑयली त्वचा से निजात पाने के कुछ घरेलू सरल उपाय –
- संतरे का रस थोड़ा गुलाब जल के साथ मिला कर चेहरे पर लगाए।
- चेहरा धुलने के लिए हर्बल नीम युक्त फेस वाश इस्तेमाल करें।
- मसूर की दाल को रात को दूध में भिगोकर पीस लें तथा सुबह इस लेप को चेहरे पर लगाएँ।
- आधा कटोरी दही में एक चम्मच नींबू का रस तथा एक चम्मच संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।
- गुलाब जल में रुई भिगोकर प्रतिदिन अपना चेहरा साफ करें।
- नीम के पत्ते, संतरे के छिलके तथा हल्दी को थोड़ा पानी पिलाकर पीस लें अब इस पेक में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।
- ऑयली स्किन के लिए पैक बेहद उपयोगी होता है इसलिए हफ्ते में दो बार नीम तुलसी युक्त हर्बल या फिर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरूर लगाए।