जब आप चूर होकर काम करके थक जाती है, तो मन जरूर करता होगा कि किसी स्पा में जा कर बॉडी मसाज या पेडीक्योर आदि करवा कर थकान मिटा ली जाए। मगर महंगाई अपने चरम पर है इसलिये इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि वे जितना हो सके पैसे बचा लें, मगर टेंशन ना लीजिये क्योंकि अब आप घर पर ही आराम से पेडीक्योर कर सकती हैं। आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप में बताएंगें कि घर पर पैरों का पेडीक्योर कैसे किया जाए।
घर पर पेडीक्योर करने से आपके पैसे भी बचेगें और आपके पैर सुंदर भी लगने लगेगें। तो आइये जानते हैं कि घर पर कैसे करें सस्ते में पेडीक्योर–
पेडीक्योर किट –
सबसे पहले तो आपको सही सामान खरीदने की आवश्यकता है। एक छोटा सा टब, नेल क्लिपर, फाइल्स, प्यूमिक स्टोन, क्यूटिकल स्टिक और नेल पॉलिश जरुर रखें।
पुरानी नेल पॉलिश की सफाई –
अगर पैरों में कोई नेल पॉलिश लगी थी, तो उसे सबसे पहले साफ कर लें। इसमें बिल्कुल भी आलस ना करें।
पैरों को भिगोइये –
एक छोटे से टब में गरम पानी भरें, उसमें तेल या बाथ सॉल्ट डालें। अब बैठ कर इसमें अपने पैरों को 10 मिनट तक डुबोएं।
नाखूनों के लिये –
अब पैरों को पानी से निकालें और फिर नेल कटर से गीले और नाजुक नाखूनों को चौकोर आकार का काटें। इससे आपके नाखूनों का शेप देखने में अच्छा लगेगा।
क्यूटिकल्स का ध्यान रखें-
गीले पैरों में से किनारे की ओर जो डेड स्किन होती है उसे नेल कटर से काट लें।
प्यूमिक स्टोन –
पैरों में से डेड स्किन को साफ करने के लिये आपको प्यूमिक स्टोन की आवश्यकता पडे़गी। प्यूमिक स्टोन को पैरों के ऊपर और एडियों पर रगड़ें और जमी हुई मैल को साफ करें।
पैरों को सुखाइये –
आपके पैर जब अच्छे से साफ हो जाए तब उसे साफ पानी से धो कर मुलायम तौलिए से सुखाकर पोछ लें।
नेल पॉलिश लगाएं –
जब पैर सूख जाएं तब उसमें क्रीम लगाएं और अपनी मन पसंद नेल पॉलिश मनपसंद डिजाइन में लगाएं।