जब भी आप अपने मनपसंद रंग की नेलपॉलिश लगाती हैं तो वह जल्दी ही नाखूनों से निकल जाती है। तो आप कितना दुखी होती हैं। अगर हां, तो ऐसा होने से आप रोक सकती हैं। हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिसको आज़मा कर आप अपने नाखूनों को तरह-तरह के रंगों से निखार सकती और आपको को कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ,चलिए जानते हैं कि क्या हैं वह टिप्स-
ब्यूटी टिप्स-
- हमेशा नेलपॉलिश लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी प्रकार से धो लें। इसके लिए अपने हाथों को साबुन के पानी वाले घोल में डुबो कर रखना चाहिए और नाखूनों के आस पास मृत त्वचा तथा क्यूटिकल्स को साफ कर लेना चाहिए।
- नेल पेंट लगाने से पहले पुराने नेल पेंट को अच्छी तरह रिमूव कर दें।
- अपने नाखूनों को आकार दें और फिर साफ पानी से उन्हें धो कर उसे एक नरम तौलिया से सूखाने के बाद क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं।
- अपने नाखूनों को 10 मिनट सूखाने के बाद उस पर नेलपॉलिश का एक हल्का कोट लगा कर सुखाये। जिससे वह मज़बूती से टिके रहे।
- नेल पॉलिश हमेशा ऊपर से लेकर नीचे की ओर तक कोट लगाएं वरना देखा गया है कि नेलपॉलिश अक्सर नीचे से ही उखड़ा शुरु होती है। पहले कोट को सुखाने के बाद दूसरा कोट लगाएं और उसे भी अच्छे से सुखा लें।
- अगर नेलपॉलिश हल्के रंग की है तो उसे तीन कोट तक लगाएं। इससे आपको नेलपॉलिश का असली रंग मिलेगा। साथ ही आपकी उंगलियां देखने में भी खूबसूरत लगेगीं। आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर नेलपॉलिश के ऊपर एक कोट शिमर का भी लगा सकती हैं। इससे नाखूनों में चमक आती है और नेलपॉलिश भी टिकी रहती है।
- अगर आप बहुत जल्दी में हैं और नेलपॉलिश को सुखाने का समय नहीं है तो, नेलपॉलिश लगा कर अपनी उंगलियों को ठंडे पानी में डुबो दें। इससे नेलपॉलिश एकदम जम जाएगी और निकलेगी भी नहीं।
ऐसे अप्लाइ करें यह नेल आर्ट
अगर आपको अपने नाखून पर हमेशा नेल पॉलिश लगाए रखना अच्छा लगता है, तो नेल आर्ट आपको जरुर ट्राई करनी चाहिये। साथ ही यह मौसम भी कुछ ऐसा है कि इसमें रंग-बिरंगे रंगो से खूब सारा एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। अगर आपको भी यह नेल आर्ट लगाना हो तो अपनाएं हमारे दिए हुए कुछ खास टिप्स-
सिंपल टिप्स नेल आर्ट पाने के-
- सबसे पहले अपने नाखून पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को रुई और नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें।
- फाइलर की मदद से नाखून के क्यूटिकल्स को साफ करें। अक्सर होता ये है कि नेल पॉलिश लगाते वक्त वह इन क्यूटिकल्स में जा कर फस जाती है और दाग छोड़ देती है। इसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं। नाखूनों को भी साफ करें और पांच मिनट रुकें, जबतक नाखून पूरी तरह से सूख न जाए।
- अब न्यूड वाइट नेल पॉलिश लें और देखें की नेल पॉलिश थोड़ी सी ग्लिट्री हो। नेल पॉलिश को लगाने से पहले उसे शेक कर लें, जिससे आपको उसका सही रंग मिल सके।
- इस नेल पॉलिश की एक कोट अपने नाखूनों पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। अब नेल पॉलिश को अच्छी तरह से सूखने दें।
- अब आप कोई भी एक गहरे रंग की नेल पॉलिश लें। इस नेल आर्ट में डार्क नेल पेंट को नेल के सेंटर में डॉट जैसा लगाया जाता है, यानी की सबसे आखिर और नीचे की ओर।
- जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों। अगर नाखून चौकोर आकार में कटे हैं, तो कलर को उसी तरह ब्रश की सहायता से मनचाहा डिजाइन बनाइये।
- ध्यान रहे की डार्क वाली नेल पॉलिश पर वाइट नेल पॉलिश न चढ़े, वरना दोनों मिल कर कुछ और ही रंग छोड़ने लगेंगे। जब नेल पॉलिश लगा लें तो उसे पांच मिनट तक अच्छे से सूखने के लिये छोड़ दें। आप चाहे तो लास्ट में एक गोल्डन नेल आर्ट डिजाइन ले कर अपने सीध्ो हाथ की रिंग फिंगर के नाखून में बड़ी ही सफाई से चिपका दें। लीजिये अब आपके नाखूनों पर नेल आर्ट बन गई।