बाल लम्बे हो या छोटे, स्ट्रेट हो या कर्ली, चाहें जैसे भी हो पर सिल्की, शाइनी और स्मूथ हों। कुछ महिलाओं के बाल काफी ड्राई होते है, इससे उन्हे कई प्रकार की दिक्कतें होती है। बालों में ड्राईनेस के कई कारण है, जैसे – प्रदुषण, मौसम, नमी, हीट स्टाईलिंग या लगातार कैमिकल आदि का इस्तेमाल, खाने की गंदी आदतें आदि। इन कारणों से ड्राई होने वाले बाल या प्राकृतिक रूप से ड्राई बालों को आप घर पर ही अच्छी तरह ट्रीट कर सकती है।
ड्राई बालों को अच्छी तरह ट्रीट करने से बाल मजबूत और स्वस्थ हो जाते है और उनका झड़ना भी बंद हो जाता है। इसके लिए आपको किसी पार्लर या स्पा में हजारों रूपए खर्च किये बगैर, बस कुछ घरेलू टिप्स अपना कर और बालों को सिल्की व मुलायम बना सकते है :
ड्राई बालों को अच्छी तरह ट्रीट करने से बाल मजबूत और स्वस्थ हो जाते है और उनका झड़ना भी बंद हो जाता है। इसके लिए आपको किसी पार्लर या स्पा में हजारों रूपए खर्च किये बगैर, बस कुछ घरेलू टिप्स अपना कर और बालों को सिल्की व मुलायम बना सकते है :
1) बेसन पैक :
ड्राई बालों को सही करने का यह सबसे अच्छा तरीका है बेसन। इसके लिए सबसे पहले एक कप कच्चा दूध या नारियल दूध लें। इसमें दो-तीन चम्मच बेसन मिलाएं। इसका अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें। उसके बाद पानी से और बाद में शैम्पू से धो लें।
2) तेल :
रूखे बालों को हमेशा पोषण देना चाहिये, जो बालों को मजबूत और सिल्की कर दें। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है कि उनमें तेल का पोषण दिया जाना चाहिए।
आप नारियल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें आधा चम्मच अरंडी का तेल मिला लें। कुछ बूदें लैवेंडर या रोजमैरी ऑयल की भी मिला लें। इन्हे अच्छी तरह मिला लें और बालों की भीतरी त्वचा तक लगाएं। बाद में बालों को शैम्पू करके हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो हॉट ऑयल मसाज भी कर सकती है, इससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है।
आप नारियल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें आधा चम्मच अरंडी का तेल मिला लें। कुछ बूदें लैवेंडर या रोजमैरी ऑयल की भी मिला लें। इन्हे अच्छी तरह मिला लें और बालों की भीतरी त्वचा तक लगाएं। बाद में बालों को शैम्पू करके हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो हॉट ऑयल मसाज भी कर सकती है, इससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है।
3) शहद :
शहद के गुणों से हम अच्छी तरह से वाकिफ है यह कितना लाभदायक होता है। बालों को सिल्की और हेल्दी बनाने में शहद का उपयोग किया जा सकता है। दो कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे बालों पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें। आधा घंटे बाद अच्छी तरह धो लें।
4) अंडे का पैक :
अंडे की जर्दी, बालों को सिल्की बनाने के लिए काफी लाभदायक होती है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को मॉश्चराइज करता है। सबसे पहले दो अंडे लें और उन्हे तोड़ लें।
अच्छी तरह फेंट लें, इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें। अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद इसे बालों में लगाएं। बाद में, ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।
अच्छी तरह फेंट लें, इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें। अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद इसे बालों में लगाएं। बाद में, ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।
5) मेयोनेज पैक :
मेयोनेज में एल – किस्टेन होता है जो एक पॉवरफुल एंटी – ऑक्सीडेंट होता है जिससे बालों में मजबूती आती है और उनकी चमक बढ़ती है। इसको लगाने से रूखे बाल सही हो जाते है और उनका झड़ना भी बंद हो जाता है।
आधा कप मेयोनेज लें और इसे फेंट लें। इसे बालों की लम्बाई के जैसे लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। बाद में शैम्पू से धोएं
आधा कप मेयोनेज लें और इसे फेंट लें। इसे बालों की लम्बाई के जैसे लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। बाद में शैम्पू से धोएं
6) बीयर :
बीयर में बालों को चमकाने का गुण भी होता है क्योंकि इसमें विटामिन बी भरपूर मात्रा में मिला होता है जो बालों को मुलायम बना देता है।आधा कप बीयर लें और इसमें दो कप पानी मिला लें। इससे अपने बालों को अच्छी तरह धुल लें। इसके बाद बालों को साधारण पानी से न धुलें और ऐसे ही सूख जाने दे। इसके लिए आप सिर्फ नई लांच हुई पार्क एवेन्यू बीयर शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते है।
7) बेकिंग सोडा :
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बालों की अशुद्धियां निकल जाती है और बाल मुलायम बन जाते है और बालों की निचली त्वचा में नमी आ जाती है। एक कप पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसे अच्छी तरह घोल लें और बालों को धो लें। आप चाहें तो अपने शैम्पू में ही सोडा का इस्तेमाल कर सकते है।
8) एवोकैडो और नारियल पैक :
एवोकैडो में गुणकारी तेल होता है जो बालों को सुंदर और सिल्की बना देता है। इसमें विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में होते है। सबसे पहले एवोकैडों को पल्प निकाल लें। इसमें आधा कप नारियल दूध मिला लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें।