घुंघराले बाल, बालो की चमक को छीन लेते है। कभी-कभी इसके कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ता है। घुंघराले बाल के प्रमुख कारणों में रसायन आधारित हेयर स्टाइल उत्पादों, तनाव, बीमारी, असंतुलित आहार, दवा और तेल भी शामिल है।
उलझे बाल –
सुंदर बाल व्यक्तित्व को निखारते हैं यही वजह है कि बालों का झड़ना, टूटना, उलझना आदि हर महिला को चिंतित करता है। मुलायम और रेशमी बालों की सराहना सभी करते हैं। लेकिन इस तरह के लहराते हुए बाल रखने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। अपने बालों को खराब होने से बचाएं और समस्याग्रस्त तथा चिपचिपे बालों को विदा करें। इसके लिये आपको कुछ टिप्स आजमाने होगें।
हॉट आयल चंपी –
नारियल का तेल, ऑलिव आयल और बादाम के तेल को मिला कर,गुनगुना करके बालों की जड़ों पर मालिश करें और गरम पानी से निचोड़े तोलिये से सिर को लपेटे। एक घंटे के बाद या अगले दिन बालों को मॉश्चरराइज युक्त शैंपू से धो लें।
केमोमाएल, घुंघराले बालो को काबू मे करने के लिए भी प्रयोग करे इसके लिए आप एक चम्मच सूखे हुए केमोमाएल के फुलो को 2 कप पानी मे डालकर 1/2 घंटे तक उबाले फिर उसमे एप्पल साइडर सिरका मिला ले। बालो को शैम्पु से धोने के बाद इस घोल को बालो मे लगाए फिर कुछ देर बाद धो ले और कंडीशनर लगा
अगर आप घुंघराले बालों को सीधा करना चाहती हैं, तो आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। इसमें केला भी मैश करके मिला सकती हैं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें। नारियल पीसकर कोकोनट मिल्क व नींबू मिलाकर बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद इसे शैंपू से साफ करें।
कार्बोनेटेड वाटर से बालो को धोए ,आप इसके लिए सोडा वाटर, क्ल्ब सोडा या स्पार्कलिंग सोडा का उपयोग कर सकते है।ये सब कार्बन ओक्साइड से बने होते और इनका पी एच लेवल भी कम होता है।बालो को शेंपू से धोने के बाद कार्बोनेटेड वाटर का उपयोग करे।
हफ्ते मे सिर्फ़ कुछ बार आप अपने बालो के प्रकार के अनुसार बालो मे तेल की उपयुक्त मात्रा बनाए रखे।रोजाना शैम्पू करने से सिर की त्वचा मे उपस्थित तेल की मात्रा बहुत कम हो जाती हो जो की घुंघराले और उलझे बालो का मुख्य कारण है।अगर आपके बाल बहुत ही ज़्यादा तैलीय है तो ही ड्राय शैम्पू का उपयोग करे।
ड्रायर का प्रयोग कम करें –
बालो को सुखाने के लिए आप ड्रायर का उपयोग भी कर सकते है लेकिन हो सकता है इससे आपके बाल और भी ज़्यादा घुंघराले और रूखे हो जाए।ड्रायर उपयोग करने से पहले बालो मे गर्मी से बालो की सुरक्षा करने वाला स्प्रे करे और सामान्य ड्रायर के बदले अईओनिक ड्रायर का उपयोग करे।
इससे बाल मुलायम, चमकदार, और सुलझे हुये रहते हैं।अच्छे परिणामों के लिए इसे गीले बालों पर लगायें।यह बालों को प्रदूषण और आद्रता से बचाता है।यह बालों को सूर्य के प्रभाव से बचाता है।