जब बालों में कलर लगे हो तो वे दिखने में और ज्यादा सुंदर लगते हैं। काले बालों को सुनहरा या बरगंडी रंग में रंगवाना मानों आज कल का एक ट्रेडिशनल फैशन सा बन गया है। पर कहीं बाल कलर करना आपके बालों लिये बड़ी मुसीबत ना बन जाएं।
ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं क्योंकि कई बार आप फैशन में आ कर बालों को कलर तो करवा लेती हैं, लेकिन सही देखभाल ना होने कि वजह से बाद में उनका रंग बड़ी जल्दी फेड हो जाता है और आपको लगता है कि यह आपकी नहीं बल्कि पार्लर वाली या प्रोडक्ट की गलती है। आइये जानते हैं कि बालों को कलर करवाने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।
बालों को कलर करवाने से पहले करें ये काम अपने बालों में दो मुंहे बाल चेक करें, अगर हैं तो उन्हें ट्रिम करवा लें। हेयर कलर इन दो मुंहे बालों को रूखा दिखा सकते हैं। अपने बालों को कलर करवाने के एक रात पहले ही धो लें। अत्यधिक साफ बाल और अत्यधिक गंदे बाल, दोनों ही चीजें आपके हेयर कलर का सही शेड छुपा सकते हैं।
बालों में कलर करवाने से तीन दिन पहले उनमें गरम तेल से मालिश करें, इससे कलर अच्छी तरह से चढ़ेगा। अगर आप घर पर ही अपने बालों को रंगने वाली हैं तो अमोनिया, कोल तार और लेड जैसे घातक तत्वों से अपने बालों को डाई ना करें क्योंकि इससे बाल खराब हो सकते हैं। हमेशा प्राकृतिक चीजें ही चुनें।
बालों को कलर करवाने के बाद क्या करें कलर करवाने के 48 घंटों तक बालों को ना धुलें, जिससे कलर अच्छी तरह से बालों में समा जाए। जब भी बाल धुलें तो अच्छे शैंपू और कंडीशनर का ही प्रयोग करें। खासतौर पर ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करे जो कलर वाले बालों के लिये बनाया गया हो। बालों को धूप की किरणें काफी नुकसान करती हैं, तो इसका ध्यान रखे।
इससे बाल रूखे और जल्दी फेड हो जाते हैं। बालों को रोज रोज ना धोएं। इसके अलावा हल्के गरम या ठंडे पानी का ही प्रयोग करें, क्योंकि बहुत ज्यादा गरम पानी बालों का रंग उड़ा सकता है। बालों को कलर करवाने के हर दो हफ्ते बाद उन्हें प्रोफेशनल हेयर स्पा ट्रीटमेंट दें। इससे बालों में नमी बरकरार रहेगी और रंग भी वैसे का वैसा ही बना रहेगा जिससे बालों की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।