महिलाएं चाहती है लाल और गुलाब से कोमल होंठ। खूबसूरत गुलाबी होंठ चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बना देते हैं। होंठ अच्छे स्वास्थ्य मुस्कराहट की निशानी हैं और चेहरे का सबसे नाज़ुक हिस्सा भी है इसलिए इन्हें कोमल रखने के लिए बाहरी खयाल रखना ज़रूरी है। होठों का फटना, होठों के काले होने के सबसे बड़े कारणों में हैं-
(सूरज की हानिकारक यू वी किरणें, धूम्रपान, एलर्जी, हार्मोन असंतुलन, निर्जलीकरण, विटामिन और फैटी एसिड की कमी और बढ़ती उम्र। ) वैसे तो होठों के कई बाम और लिपस्टिक्स उपलब्ध हैं लेकिन इनके हानिकारक असर भी हो सकते हैं। होठों को गुलाबी करने के लिए कई घरेलू प्राकृतिक इलाज मौजूद हैं। मुलायम और गुलाबी होंठ किसे नहीं चाहिए लेकिन प्रदूषण, विषम परिस्थितियों और कठिन दिनचर्या में हम अपना खयाल बहुत कम या न के बराबर रख पाते हैं। लेकिन अब और नजरअंदाजी नहीं, आइए जानते हैं इनका खयाल रखने के लिए घरेलू उपाय।
होंठों के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार,
- 1 चम्मच दूध, और 1 चम्मच क्रीम(milk cream) लें और इसमें थोड़ा केसर मिलाकर फ्रिज में रख लें और ठंडा होने पर होठों पर लगाकर रूई से पोछेँ।
- 1 चम्मच दूध लें और इसमें लाल गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ डाल कर पीसें, इसे फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर इसमें 1 चम्मच बादाम पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे होठों पर लगाये 10-15 मिनट बाद रूई से साफ़ करें। इससे होंठ मुलायम, चमकदार और गुलाबी हो जाएंगे।आप दूध की जगह ग्लिसरीन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- होंठों पर घी, मक्खन, मलाई या केसर का प्रयोग करने से होंठ गुलाबी और चमकदार बनते हैं।
- क्रीम के एक चम्मच के साथ चुकंदर का रस या अनार के रस की कुछ बूंदें मिलाएँ । यह मिश्रण फटे होठों को ठीक करेगा और होंठ का गुलाबी रंग वापस लाने में भी मदद करेगा।
- होठों की नमी बढ़ाने के लिए ½ छोटा चम्मच शहद में ½ छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाने से कुछ ही देर में होंठो को गुलाबी किया जा सकता है।
- चुकंदर और गाजर का रस भी होंठों के लिए फायदेमंद है। इसे रूई से होंठों पर लगाएँ।
- स्वस्थ और चमकते होठों के लिए जरूरी है भोजन में दूध, मक्खन, अंडे और हरी पत्तियों वाली सब्जियों एवं विटामिन C वाले पदार्थ को शामिल करना।
- धनिये का रस, गाजर का रस तथा पुदीने का रस मुलायम तथा गुलाबी होंठों के लिए काफी फायदेमंद है .
- होंठों के लिए आप किशमिश को रातभर पानी में सोखकर सुबह खाली पेट खाएं।
- घरेलू स्ट्रॉबेरी लिप बाम बेरी और पेट्रोलियम जेली के मिश्रण को होंठों पर लगाने से आपको प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ मिलते है
- शहद, बादाम का तेल और चीनी को मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं तथा १० मिनट तक होंठों पर मसाज करें।
- कच्चे आलू को होंठों पर रगड़ने से होंठों का कालापन दूर होता है
- आखिरी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण बात – ढेर सारा पानी पीएँ। नरम, कोमल, चमकदार और गुलाबी होंठ पाने का सबसे आसान और किफायती तरीका