खुबसूरत आखें खुबसूरत चेहरें की शान होती है और सुंदरता का मतलब खूबसूरत चेहरे से होता है। चिकनी त्वचा, बड़ी-बड़ी आंखें और सुंदर सी नाक व लाल होंठ, एक खूबसूरत चेहरे के importanat standred होते हैं। लेकिन आप ऐसे कई लोगों को देखेंगे जिनकी आंखें बेहद सुंदर होती हैं लेकिन उनमें पलकें नहीं होती हैं।
आजकल खूबसूरती बढाने के लिए artificial पलकें लगाना लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन इससे उनकी खूबसूरती में वो नेचुरल ग्लो नहीं आता है।
ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है कि पलकों की केयर इस प्रकार की जाएं कि वो बढ़ सकें और अट्रैक्टिव लगें। इस आर्टिकल में जानिए ऐसे 6 तरीके जिनसे की आप अपनी पलकों को हेल्दी और ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
1. केस्टर ऑयल या अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो पलकों को लॉन्ग कर सकते हैं। इसे कॉटन की मदद से आंख बंद करके पलकों पर लगा कर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे पलकों को पर्याप्त विटामिन ई मिलेगा, और पलकें लम्बी और घनी दिखेगी।
2. जैतून का तेल
जैतून का तेल लगाने से पलकें तेजी से बढ़ती हैं और घनी हो जाती हैं ।
3. ब्रशिंग करें
पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार उठाएं। इससे उनमें ब्लड सर्कूलेशन अच्छे से होगा और उनमें गंदगी भी निकल जाएगी।
4. पेट्रोलियम जैली
पलकों को बढ़ा करने के लिए आप उनमें नियमित रूप से पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं।
5. मसाज
पलकों को घना और स्वस्थ बनाने के लिए उनकी मसाज करें। इससे गंदगी दूर होगी, पलकों में रक्त का संचार अच्छे से होगा। मसाज के लिए अरंडी या जैतून के तेल का इस्तेमाल अच्छा रहेगा।
6. ग्रीन टी
ग्रीन टी को पानी में डालें और इस पानी से पलकों को भिगोंए। इससे पलकें स्वस्थ हो जाएगी। इसे लगातार लगते रहने से असर दिखेगा।