कैसे बढाएं, आंखों की पलकों को प्राकृतिक रूप से आकर्षक ? | How to get long voluminous eyelashes naturally

खुबसूरत आखें खुबसूरत चेहरें की शान होती है और सुंदरता का मतलब खूबसूरत चेहरे से होता है। चिकनी त्‍वचा, बड़ी-बड़ी आंखें और सुंदर सी नाक व लाल होंठ, एक खूबसूरत चेहरे के importanat standred होते हैं। लेकिन आप ऐसे कई लोगों को देखेंगे जिनकी आंखें बेहद सुंदर होती हैं लेकिन उनमें पलकें नहीं होती हैं।

आजकल खूबसूरती बढाने के लिए artificial पलकें लगाना लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन इससे उनकी खूबसूरती में वो नेचुरल ग्‍लो नहीं आता है।

How to Grow Long Eyelashes Naturally - Home Remedies

ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है कि पलकों की केयर इस प्रकार की जाएं कि वो बढ़ सकें और अट्रैक्टिव लगें। इस आर्टिकल में जानिए ऐसे 6 तरीके जिनसे की आप अपनी पलकों को हेल्दी और ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

1. केस्‍टर ऑयल या अरंडी का तेल

product_castor_oil

अरंडी के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो पलकों को लॉन्ग कर सकते हैं। इसे कॉटन की मदद से आंख बंद करके पलकों पर लगा कर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे पलकों को पर्याप्‍त विटामिन ई मिलेगा, और पलकें लम्बी और घनी दिखेगी।

2. जैतून का तेल

Beauty-benefits-of-olive-oil-for-hair-and-skin

जैतून का तेल लगाने से पलकें तेजी से बढ़ती हैं और घनी हो जाती हैं ।

3. ब्रशिंग करें

image005

पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार उठाएं। इससे उनमें ब्लड सर्कूलेशन अच्‍छे से होगा और उनमें गंदगी भी निकल जाएगी।

4. पेट्रोलियम जैली

Does-vaseline-grow-eyebrows

पलकों को बढ़ा करने के लिए आप उनमें नियमित रूप से पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं।

5. मसाज

Massage-Eyelid

पलकों को घना और स्‍वस्‍थ बनाने के लिए उनकी मसाज करें। इससे गंदगी दूर होगी, पलकों में रक्‍त का संचार अच्‍छे से होगा। मसाज के लिए अरंडी या जैतून के तेल का इस्‍तेमाल अच्‍छा रहेगा।

6. ग्रीन टी

green-tea-in-a-cup

ग्रीन टी को पानी में डालें और इस पानी से पलकों को भिगोंए। इससे पलकें स्‍वस्‍थ हो जाएगी। इसे लगातार लगते रहने से असर दिखेगा।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors