धूप, प्रदूषण और दिनो दिन ख़राब हो वातावरण के वजह से सनबर्न या सनटैन होना आम बात है। सर्दी हो गर्मी धूप का असर हर तरह की स्किन पर होता है। आप इस के लिए के आप डीप मॉइस्चराइज़र या सनबर्न ट्रीटमेंट ले रही होती है। पेश है समस्या से छुटकारा पाने का कुछ आसान उपाय –
सनब्लॉक या सनटैन –
वैसलीन या पेट्रोलियम जेली –
सनबर्न से स्किन की ऊपरी लेयर डैमेज हो जाती है इसलिए आप रेगुलर मॉइस्चराइज़र के बजाय वैसलीन या पेट्रोलियम जेली लगाए जिससे स्किन जल्दी हील हो सके।
कॉटन या टिशू
एक कॉटन टिशू को ठन्डे पानी में भिगो कर सनबर्न वाली जगह जितनी बार हो सके लगाए राहत मिलेगी।
मिल्क (दूध)
आप ठन्डे पानी जगह दूध भी लगा सकती है क्योकि दूध में मौजूद हाइड्रेटिंग पावर सनबर्न हुई त्वचा को जल्दी ठीक करती है।
एलोवेरा जेल को फ्रिज में ठंडा कर सनबर्न एरिया पर लगाए। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
क्रीम क्लींजर
ज्यादा झाग देने वाला साबुन या फेसवाश इत्यादि जिससे चेहरे पर जलन हो इस्तेमाल न करे। टैन स्किन फेस सदैव क्रीम क्लीन्जर से ही साफ करे।
बटरमिल्क फेस पैक
ये एक नेचुरल टैन रिमूवर है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड आपके टैन बेहद आसानी से खत्म कर सकता है। क्योकि बटरमिल्क से डल, डेड एवं टैन हुई लेयर एक्सफोलिएट होती है। इतना ही नहीं केमिकल पील्स में मुख्य पदार्थो में से एक है। इसलिए इसे 10 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए फिर धो लें।
उबटन
कभी कभी केमिकल नहीं, बल्कि उबटन असरदार कमाल कर दिखाता है। बेसन और पानी मिलाकर उबटन बनाए तथा चेहरे पर लगाए। सूख जाने पर सिर्क्युलर मोशन में हल्के हाथों से हटाएं। इसे हफ्ते में एक बार ही लगाएं।
टमाटर
टमाटर में अल्फा -हाइड्रोक्सी एसिड्स है, जो बटरमिल्क की तरह पील्स में इस्तेमाल होने वाला जरुरी पदार्थ है। इसी वजह से यह एक कमाल का एंटीऑक्सीडेंट सोर्स है। स्किन का टैन हटाने के लिए टमाटर में दही मिलाये और फेस पर लगाए। कुछ देर बाद ठन्डे पानी से धो लें।
अनानास और शहद
अनानास विटामिन सी से भरा होता है, तथा शहद में मौजूद है त्वचा को हाइड्रेट करने की शक्ति। दोनों को मिक्स कर चेहरे पर कुछ मिनट लगाइए। फिर धो लीजिए। आपको इसका असर तुरंत पता चलेगा।
चीनी और रोजहिप तेल
चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जबकि रोजहिप तेल में मौजूद मिनरल्स, नेचुरल एसेंशियल फैटी एसिड और विटामिन ए त्वचा में फिर जान डालने का काम करते है। आप इन दोनों को मिलाये और फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह एक नेचुरल टैन रिमूवर है।
धूप से बचें
जितना आप धूप से बचेंगी, टैन की समस्या से उतना दूर रहेंगी। इसलिए जितना हो सके धूप से ख़ुद को बचाएं खासकर दोपहर के 12 से 4 के बीच में। क्योकि इस समय यूवी रेज़ काफी तेज होती है।
डायमंड माइक्रोडर्माब्रेजन
इस तरीके से आप टैन से बहुत जल्दी छुटकारा पा सकती है क्योकि डायमंड क्रिस्टल त्वचा की ऊपरी तथा डेड हो चुकी लेयर को हटा देते है। जिससे आपको मिलता है बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के इंस्टेंट ग्लो। ये डिमांड क्रिस्टल स्किन की डीप एक्सफोलिएट कर टैन को खत्म कर देते है।