सुंदर स्त्री वही होती है जिसके पैर सबसे खूबसूरत होते हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने पैरों पर कम और चेहरे को सुंदरता पर ज्यादा ध्यान देती हैं। अक्सर महिलाओं को लगता है कि ब्यूटी पार्लर में पेडीक्योर करवाना पैसे खर्च करना और बेकार का दिखावा है। लेकिन यह हर महिला के लिये करवाना आवश्यक है। आज कल तो कई तरह के पेडीक्योर मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही इन्हें करवाने के लिये तरह तरह की सामग्रियां भी इस्तेमाल में लाई जाती है। अगर आपको काले पड़ चुके पैरों को गोरा करना है तो इसके लिये एंटी टैन पेडीक्योर करवाएं, इससे आपके पैरों का रंग गोरा हो जाएगा। अगर आपके पैरों में बहुत दर्द रहता है तो आप हॉट स्टोन पेडीक्योर करवा सकती हैं। और अगर आपको साफ-सुथरे पैर चाहिये तो आप नार्मल पेडीक्योर करवा सकती हैं। यहां पर कुछ अलग-अलग तरह के पेडीक्योर दिये हुए हैं जो कि आजकल हर स्पा में मौजूद हैं।
हॉट वॉटर पेडीक्योर –
फ्रेंच पेडीक्योर –
फिश पेडीक्योर –
फूलों वाला पेडीक्योर –
अरोमाथैरेपी पेडीक्योर –
इस तरह के पेडिक्योर में आपके पैरों को खुशबूदार तेल और बाथ सॉल्ट स्क्रब किया जाएगा। इससे पैरों में नमी आएगी और पैर खूबसूरत बनेगें।
वाइन पेडीक्योर –
हॉट स्टोन –
एंटी टैन पेडीक्योर –
पैर टैन हो जाते हैं तो वे बहुत ही खराब लगने लगते हैं। इस पेडिक्योर को करवाने से पैरों का रंग निखरता है और वे साफ बन जाते हैं।
फूट स्पा –
पैराफिन –