ये चीजें, जो वास्तव में रिश्ते खराब कर सकती हैं | The things that can really ruin a relationship

रिश्ता अगर अच्छा चल रहा होता है तो इसके लिए महिला और पुरुष दोनों उत्तरदायी होते है परन्तु यदि ठीक नहीं चलता तो पुरुष और महिला दोनों एक दूसरे को इसका दोषी मानते हैं। एक अकेला इंसान कभी बुरा नहीं होता, और ना ही एक व्यक्ति से रिश्ता खराब होता है, रिश्ता मजबूत बनाने अथवा तोड़ने में दोनों तरफ से हाथ होता है। इसलिए ये समझना जरूरी है कि रिश्ते किस चीज से बिगड़ते या टूटते हैं। इससे फालतू की टेंशन नहीं होती और प्यार पनपता है।

ये वो चीजें हैं जो एक शांत ज्वालामुखी की तरह होती हैं, लेकिन जब यह फटता है तो सच में बहुत भयानक विस्फोट होता है, और सब कुछ तहस नहस हो जाता है। शुरू में ये चीजें बहुत छोटी सी होती हैं लेकिन जब हम इनको नजरंदाज करना शुरू कर देते हैं तो गलतियाँ होना शुरू हो जाती हैं। यदि हमें रिश्ते को सही तरह निभाना है तो हमें इन चीजों को शुरू में ही खत्म करना होगा, नहीं तो अगर ये चीजें बढ़ गई तो किसी भी रिश्ते में अच्छा नहीं होता है। आइये जानते है, वो क्या चीजें हैं जो कि एक रिश्ते में दरार या खत्म कर सकती हैं।

एक दुसरे का विश्वासoffice-romance

विश्वास वो चीज है जो समय के साथ बनता तथा आपके रिश्ते को मजबूत करता है लेकिन कुछ मूर्खतापूर्ण काम आपकी बोलती बंद कर सकता है। एक छोटी सी गलती आपकी पूरी इमेज को एक लंबे समय के लिए खराब कर सकती है। बिना विश्वास के हर रिश्ता कमजोर है, इसलिए अपने रिश्ते में विश्वास बनाये रहें।

पूरा नियंत्रण चाहनाfight

यह बेवकूफी आपके रिश्ते को पूरी तरह खत्म कर सकता है। कोई भी नहीं चाहता कि उसके डोर बंधी हो और उसे कोई और चलाये। इसलिए यदि कोई चाहता है कि मेरा पार्टनर हमेशा मैं जैसा चाहता हूँ वैसा ही करे, तो समझो आपका रिश्ता ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। हर व्यक्ति को अपने बाते कहने और करने का अवसर देना चाहिए।

खर्चे पर नियंत्रण24-1429873639-man1r

एक सीमा तक खर्चे पर नियंत्रण करना और अपने पार्टनर को अपनी जरूरतों के लिए भी खर्चा नहीं करने देने से भी रिश्ते में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे अगला व्यक्ति महसूस करता है जैसे उसके हाथ काट दिये गए हों और उसकी स्वतन्त्रता छीन ली गई हो। इसलिए, ध्यान रखें कि इससे पहले कि चीजें आपके हाथ से बाहर हो जाएँ आप अपने पार्टनर से बात करें।

आपका अहंकारYoung-couple-arguing-in-street-1798261-750x400

यह किसी भी रिश्ते को पूरी तरह खराब करने के लिए सबसे बुरी चीज है। इसके बारे में सबसे बुरी बात ये है कि लोग रिश्तों में समझौता करने की बजाय खुद को बेस्ट समझने पर कायम रहते हैं। छोटी छोटी बातें जीवन में प्यार और खुशिया लाते है, पर कभी कभी यही छोटी बाते जीवन में भूचाल मचा देती है। इसलिए, अहंकार रखना गलत है, रिश्ते में कोई अहंकार नहीं बस प्यार रहना चाहिए।

सम्मान में कमी15-1458015258-07-1436245348-pic9

किसी रिश्ते में हल्की लड़ाई या नोंक झोंक अलग बात है। लेकिन यदि आपका पार्टनर गाली-गलोच, डराना-धमकाना या दुसरो के सामने आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो उसे समझाएं कि यह गलत है, इस चीज को सहन करना भविष्य में दोनों के बीच एक बड़ी लड़ाई का कारण बन सकता है। हर रिश्ते में एक दुसरे के प्रति सम्मान को सदैव बनाये रखना चाहिए।

परिवार में महत्वnanban vijay ileana

यदि आप परिवार में एक दुसरे के महत्व को समझेंगे, तो यह आपके संस्कारो के तारीफ होगी। एक दुसरे के कार्यो की, तथा आपके सुखमय जीवन में अपने पार्टनर की सहभागिता एवं महत्व को दिल से सम्मान दे, तथा अपने पार्टनर के सहभागिता की प्रशंशा अवश्य करें। उन्हें जरुर अहसास दिलाये की वो कितने महत्वपूर्ण है आपके जीवन में।

Mahak

Mahak

Mahak is a dedicated government employee working in the medical department, with a passion for writing. She was born and raised in Uttar Pradesh, India. She has been writing short stories, Women, Elder care, Child Care and poems since she was a child, and has continued to hone her skills over the years. Her writing has been published in several literary magazines and anthologies.

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors