सभी चाहते हैं कि हमारी त्चचा बिल्कुल साफ और चिकनी हो। लेकिन यह केवल एक सपने की तरह रह जाता है क्योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की देखभाल उतनी नहीं कर पाते जितनी हमें वास्तव में करनी चाहिये। चेहरे पर अगर डार्क स्पॉट पडे़ हों तो आपका सारा लुक खराब लगने लगता है। बस ऐसा मन करता है कि कहीं मत जाओ और अपने आपको कमरे में बंद कर लो। लेकिन अगर चेहरे पर लगातार मुंहासे निकल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि चेहरे पर डार्क स्पॉट भी पडे़गे। इन डार्क स्पॉट को अगर प्राकृतिक रूप से सही करना हो तो आपको कुछ तरीके आजमाने होगें। इसके लिये आप नींबू, ऐलो वेरा, दूध, शहद या फिर चंदन पाउडर का प्रयोग कर सकती हैं। जिनसे डार्क स्पॉट कम होंगे साथ ही साथ त्वचा की अच्छी देखभाल भी हो जाएगी –
एलो वेरा
एलो वेरा जैल लगाने से त्वचा पर पड़े गहरे चकत्ते धीरे धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और इनसे मुंहसे भी ठीक हो जाते हैं।
लहसुन
लहसुन का डार्क स्पॉट पर लेप लगाने से डार्क स्पॉट हल्के पड़ जाते हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी को चेहरे पर गीला कर के लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है।
शहद
शहद को चंदन पाउडर के साथ मिलाइये और उसमें हल्का सा नींबू निचोड़ लीजिये। इस पैक को चेहरे पर लगा कर साफ त्चचा पाइये।
नींबू
नींबू का रस न केवल चेहरे से गहरे निशान मिटाता है बल्कि इसको चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की रंगत भी बदल जाती है।
दूध
दूध से अपने चेहरे की मसाज करने पर उसमें नमी समाती है और दाग धब्बों का रंग भी हल्का पड़ जाता है।
प्याज
प्याज के रस को गहरे निशान पर लगाइये और कुछ ही दिनों में देखिये कि गहरे रंग के दाग किस तरह से साफ हो जाते हैं।
आलू
आलू के पीस को मसल कर उसके रस को चेहरे पर लगाइये।
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर को दही के साथ मिक्स कीजिये और उसमें नींबू की चार बूंद डाल लीजिये। इसको लगाने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट गायब होने लगेगें।
दही
दही और नींबू के रस को एक साथ मिला कर चेहरे पर लगाने से साफ और गोरी रंगत मिलती है।
सुझाव
लोगों के चेहरे पर, खासकर त्वचा और गंभीर काले धब्बों की स्थिति में हाथों पर भी काले धब्बे देखने को सामान्यतः मिल जाते हैं। इस समस्या को दूर करने का एक प्रभावी उपाय है अंडा। इसके लिए अंडे को तोड़कर उसका सफ़ेद भाग अलग कर पीला भाग निकाल लें। इस प्रक्रिया में आपको दही की भी आवश्यकता होगी। अंडे के पीले भाग और दही का एक मिश्रण तैयार करें तथा इसका प्रयोग अपने चेहरे तथा शरीर के अन्य भागों पर अच्छे से करें। आप इनका प्रयोग उन जगहों पर करे जहां काले धब्बे साफ़ दिख रहे हैं। यह एक काफी लंबा उपचार है, अतः इस मिश्रण को अपने चेहरे के ऊपर करीब 1 घंटे तक रखें। इसके बाद अच्छे से धो लें। आपके चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के अलावा यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से काफी चमकदार भी बनाता है जिससे आप खिली निखरी त्वचा पा सकती है।