बालों का झड़ना वर्तमान में महिला एवं पुरुष दोनों की बहुत बड़ी समस्या है। कुछ लोंगो के बाल रोजाना इतनी मात्रा में झड़ते हैं कि उन्हें जल्दी ही गंजा होने का डर सताने लगता है। इससे बचने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध सामग्री तेल, शैम्पू इत्यादि सब कुछ इस्तेमाल कर डालते है। परन्तु ऐसे में ना तो कोई तेल काम आता है और ना ही कोई शैंपू जिस पर भरोसा किया जाए। आज आपको बालों के झड़ने की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये एक हेयर पैक बनाना सिखाएंगे, जिसे रातभर के लिये बालों में लगाए रखना होगा। इस पैक में प्याज का रस होता है, जिससे बालों पर काफी असर पड़ता है।प्याज में ढेर सारी मात्रा में सल्फर होता है, जो कि बालों की ग्रोथ में सहायक होता है। जब प्याज के रस को शहद के साथ मिक्स कर के लगाया जाता है तो इसका रिजल्ट आप स्वयं महसूस करेंगे।
सामग्री
- 1 – ताजे प्याज का रस
- 2 – चम्मच – शुद्ध शहद
- 3-4 बूंद लेवेंडर तेल
प्रयोग विधि
- सबसे पहले प्याज को छील कर बारीक काट लें, उसके बाद उसेजूसर में डाल कर जूस निकाल लें।
- फिर इसमें शहद एवं लेवेंडर तेल मिक्स करें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से बालों में तथा सिर पर लगाएं।
- बालों को ढंकने के लिये शॉवर कैप लगाएं और रातभर इस पैक को ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर सुबह बालों में शैंपू कर लें और कंडीशनर लगा लें।
- यदि आपको यह पैक रातभर लगा कर छाड़ने में दिक्कत है, तो इसे लगभग 1 घंटे तक के लिये बालों में लगाए रखने के बाद सिर को शैंपू से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं और फर्क देखें।